Mann Sundar | 4 Oct 2024 | नाहर और रूही के बीच तलाक का हंगामा | DangalTV | Upcoming Twist

2024-10-04 68

मन सुंदर के आज के एपिसोड में कुछ रोमांचक देखने को मिलेगा।
नाहर और रूही ने नवरात्रि के rituals के बीच कुछ अच्छा समय साथ बिताया। इस दौरान उन्होंने मिलकर ज्वार तैयार किया। बाद में तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर को लेकर काफी हंगामा हुआ, जो रूही ने जानबूझकर नहीं किया था। वह सबको बताती है कि वह तलाक नहीं चाहती है और सबको कोर्ट जाने के लिए कहती है ताकि इस मसले को सुलझाया जा सके। लेकिन कोर्ट ने अब आखिरी फैसला सुना दिया है। अब देखना होगा कि रूही इस मामले को कैसे सुलझाती है। #mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode

Videos similaires